खाटू वाले श्याम बाबा का जागरण का आयोजन, बाबा गुणगान किया
पीलीबंगा. श्री राधा कृष्ण सेवा समिति द्वारा 5वें श्री श्याम रंगीला महोत्सव के तहत बीते गुरुवार की रात्रि को खाटू वाले श्याम बाबा का जागरण आयोजित किया गया। इस दौरान बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। पं. तुलसीराम गौड़ ने पूजा अर्चना कराई गई। रजनी राजस्थानी, मयंक अग्रवाल व कमल साईं एंड ग्रुप ने रातभर बाबा का गुणगान किया। मंच संचालन केके मित्तल ने किया। कार्यक्रम में मोनू चमडिय़ा, तरुण संघ, श्रीसालासर धाम सेवा समिति, श्री बालाजी सेवा समिति, किरयाना खुदरा विक्रेता संघ, गणेश महोत्सव सेवा समिति सहित अन्य संस्थाओं का योगदान रहा। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं में कढ़ी खीचड़े का प्रसाद वितरित किया गया।
Post a Comment