Header Ads

test

खुदरा विक्रेता संघ अध्यक्ष भूपेंद्र नागपाल ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया

पीलीबंगा| खुदरा विक्रेता संघ पीलीबंगा की बैठक सोमवार को व्यापार मंडल सभागार में संघ अध्यक्ष भूपेंद्र नागपाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्ष भूपेंद्र नागपाल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए चुन्नीलाल फुटेला, वेदप्रकाश सलूजा, रमेश भूतना, मनोज कुमार गोयल व भीमसैन गर्ग को संरक्षक, सत्यनारायण पारीक को उपाध्यक्ष, बाबूलाल जाखड़ को सचिव, पंकज डाकलिया को सहसचिव, रवि सलूजा को कोषाध्यक्ष, आशीष लखोटिया को संगठन मंत्री व मोहित फुटेला को प्रचार मंत्री नियुक्त किया। इसके साथ भूपेंद्र सिंह बराड़, सुनील बंसल, प्रिंस गर्ग, राजू मूंधड़ा, विनोद चोपड़ा, बजरंग जांगू, राजू सिडाना, सौरभ गोयल, रमन मरेजा, रणवीर भांभू, सौरभ बोथरा, सुरेंद्र सुराणा, कमल गर्ग, हितेश कुमार, अनिल मेहन, विकास छाबड़ा, सुशील काठपाल, मुकेश रिणवां, श्याम झंवर, नरेंद्र गोयल व प्रदीप कालड़ा को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।

No comments