Header Ads

test

डीबीएन वितरिका के काश्तकारों का धरना 10वें दिन भी जारी रहा

पीलीबंगा : कैंचियां भाखड़ा नहर प्रणाली के एमओडी नहर से निकलने वाली डीबीएन वितरिका के राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर स्थित पुलिया पर डीबीएन वितरिका के किसानों द्वारा आरडी 116 की हैड से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करने को लेकर किया जा रहा धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन 10वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता सरदूलसिंह रमाणा ने बताया की रविवार को कांग्रेसी नेता अमित कड़वासरा, माकपा नेता ओम पुरोहित, सूरतगढ़ विधायक राजेन्द्र भादू धरना स्थल पर पहुंचे तथा किसानों से धरना उठाने के लिए निवेदन किया लेकिन किसान लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े रहे। वहीं रविवार को 11 किसान रेशमसिंह, बुधराम, ओमप्रकाश, साहबराम, मदत अली, सुखमन्दरसिंह, प्रेमी फूसाराम, हंसराज मेहरड़ा, भागीरथ, ओमप्रकाश गोदारा, आत्माराम आदि क्रमिक अनशन पर रहे। 

No comments