Header Ads

test

अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया, मतदान के प्रति किया जागरुक

इंदिरा गांधी मैमोरियल पी जी कॉलेज में बुधवार को सिस्टेमैटिक वोटिंग एजुकेशन एंड इलैक्ट्रोल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने विद्यार्थियों को अपने गांव व मौहल्ले में वरिष्ठ नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए मतदान के दिन उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। व्याख्याता डिंपल सोनी ने कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त के आयोजन का विवरण प्रस्तुत करते हुए भारती की सच्ची आजादी मतदाता जागरुकता व सक्रियता में ही निहित है। डॉ. बृजलाल शर्मा ने कॉलेज में मतदाता जागरुकता को लेकर किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मदनलाल मेव व डॉ. इंद्राज गोदारा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी लीलाधर वर्मा ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments