पीलीबंगा : तेरापंथ धर्मसंघ
के एकादशमाधिशास्ता आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वी गुप्तिप्रभाजी
के सानिध्य में हुए समारोह में ज्ञानशाला की ज्ञानार्थी बालिका प्राची डाकलिया का अठाई
तप करने पर जैन भवन में अभिनंदन किया गया। तेरापंथ महिला मंडल के मंगलाचरण से
कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर प्राची के नाम का लक्ष्य कर साध्वीश्री ने प्राची
(पूर्व दिशा) का महत्व बताते हुए कहा कि “प्राची
दिशा में जप और ध्यान साधना करने से व्यक्ति स्वास्थ्य कि दृष्टी से और अध्यात्म
कि दृष्टि से बहुत लाभ उठा सकता है | अत: प्राची तुम चिंतन और मनन के द्वारा अपने
जीवन में अधिक से अधिक निखार लाओ | स्वरचित मुक्तको से तप अभिनंदन किया |” तप के
ऊपर एक तेरापंथ धर्मसंघ एक मार्मिक घटना भी बताई |
ज्ञानशाला के
आंचलिक प्रभारी प्रतिभा दुग्गड़,जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया ,तेयुप सह मंत्री
संजय डागा, महिला मंडल के अध्यक्ष विनोद देवी बांठिया एवं पारिवारिक जनों ने विचारों
,गीतों एवं त्याग के द्वारा अभिनन्दन किया |
साध्विश्री मौलिक
यशा, साध्विश्री भावितयशा ने सुमुधुर गीत से तपस्वी के प्रति मंगलकामना की |
रात्रि में युवक परिषद् ने भी तपस्वी के घर जाकर भजन गाकर तपस्वी के तप कि
अनुमोदना की | मंच का कुशल संचालन सुशीला नाहटा ने किया |
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment