Header Ads

test

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कार्यकर्ताओं का थाने पर प्रदर्शन

पीलीबंगा| खेतिहर मजदूर व उसके परिवार के साथ मारपीट तथा महिलाओं से बदसलूकी के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के साथ शनिवार को खेतिहर मजदूर यूनियन कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। बाद में कार्यकर्ताओं के साथ हुई वार्ता में डीएसपी दिनेश राजोरा व थाना प्रभारी विष्णु खत्री द्वारा दो दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देने पर कार्यकर्ता शांत हो गए। इससे पूर्व माकपा जिला कमेटी सदस्य मनीराम मेघवाल, जनवादी महिला समिति जिलाध्यक्ष कमला मेघवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता जुलूस में नारेबाजी करते हुए पुलिस थाने के सामने पहुंचे। यहां हुई सभा में मनीराम मेघवाल ने कहा कि 16 अगस्त को आरोपियों ने खेतिहर मजदूर ईसरराम के साथ रुपयों के लेनदेन का हिसाब नहीं किया तथा उसके परिजनों के साथ मारपीट की एवं महिलाओं के साथ कथित बदसलूकी की। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया। इससे कार्यकर्ताओं में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष है। सभा में अनिल चौधरी, कमला मेघवाल, मांगीलाल, मेवाराम कालवा, शेरसिंह आदि ने भी विचार रखे।

No comments