Header Ads

test

तप करने पर अनीशा का अभिनंदन किया


पीलीबंगा : तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता आचार्य महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वी गुप्तिप्रभाजी के सानिध्य में कन्या मंडल की सदस्या एवं सभा के मंत्री महेंद्र नौलखा की पुत्री सुश्री अनीशा नौलखा द्वारा अठाई तप करने पर जैन भवन में श्रावक समाज द्वारा अभिनंदन किया गया | तेरापंथ महिला मंडल के मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर साध्वीश्री ने कहा तप में अचिन्तय शक्ति होती है तप प्रारंभ में कठिन लगता है पर अभ्यास के बाद इतना सरस लगता है कि छोड़ने का मन ही नहीं होता | स्व रचित मुक्त्कों से बहन का अभिनंदन करते हुए तेरापंथ धर्मसंघ के घोर तपस्वी मुनि सुखलाल की विचित्र तपस्यायें बतलाई ,जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए| तपस्या ऊपर से कृष बनाती है पर भीतर से व्यक्ति को तेजस्वी बनाती है , अतः सभी भाई बहनों को तप में संभागी बनना चाहिए | ” 

नौलखा परिवार से भावना ,वर्षा, निधि भूरा, नेहा, छवि, भूमि, जतिन ,सुनीता, जसकरण एवं महेंद्र नौलखा ने तथा जैन सभा अध्यक्ष मूलचंद बांठिया, तेयुप मंत्री सतीश पुगलिया, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सदस्या पुष्पा नाहटा, महिला मंडल के अध्यक्ष विनोद देवी बांठिया एवं पारिवारिक जनों ने विचारों, गीतों एवं त्याग के द्वारा अभिनन्दन किया | साध्विश्री मौलिकयशा, साध्विश्री भावितयशा ने सुमुधुर गीत से तपस्वी के प्रति मंगलकामना की | रात्रि में युवक परिषद् ने भी तपस्वी के घर जाकर भजन गाकर तपस्वी के तप कि अनुमोदना की |  मंच का कुशल संचालन संजय डागा ने किया |


No comments