Header Ads

test

सरकारी अस्पताल खुद बीमार

पीलीबंगा. राजकीय चिकित्सालय में असुविधाओं के चलते रोगी परेशान है। चिकित्सालय का जनरेटर तीन माह से खराब पड़ा है, ऐसे में भीषण गर्मी में विद्युत सप्लाई बंद होने के समय जनरेटर नहीं चलने से वार्डों में भर्ती रोगी बेहाल हो जाते हैं। जनरेटर के कलपुर्ज खराब होने के चलते मरम्मत करवाते ही यह पुनः बंद हो जाता है। इसके अलावा दो चिकित्सकों का यहां से स्थानांतरण होने के बाद चिकित्सालय की हालत और अधिक बदतर हो गई। प्रतिदिन करीब 350 ओपीडी के चलते चिकित्सक नहीं होने पर रोगी चिकित्सालय में इधर उधर भटकते रहते हैं। चिकित्सकों के रिक्त पदों को नहीं भरने से ऐसी हालत हो रही है। चिकित्सालय में पर्याप्त नर्सिंग स्टाफ भी नहीं है। चिकित्सालय परिसर में गंदगी का आलम बना रहता है। नालियों की नियमित सफाई नहीं होने से इनमें मिट्टी व पोलीथीन जमा पड़ी रहती है। सफाई नहीं होने से मच्छर पनप रहे हैं । वार्डों में वॉशबेसिन भी क्षतिग्रस्त हालत में है। प्राथमिक उपचार केन्द्र में भी पर्याप्त सफाई नहीं रहती है।

No comments