Header Ads

test

निरंकारी सत्संग भवन में हुआ संत समागम

पीलीबंगा| सत्संग से ही जीवन में निखार आता है। यह विचार निरंकारी मिशन की प्रबुद्ध विचारक बहन सुमन गुलाटी ने रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित संत समागम में उपस्थित श्रद्धालुओं को कही। उन्होंने फरमाया कि ईश्वर को जान कर इसे मानने वाला भक्त सदा परब्रह्म जीवन जीता है। किसी को दुख नहीं पहुंचाता। ऊंचाई तक वहीं पहुंचता है तो झुकना जानता है। उन्होंने कहा कि संसार अपने अहम के बल पर महान बनता है जबकि गुरुसिख प्यार, नम्रता व मानवीय गुणों के द्वारा दासों का दास बनकर महान बनता है। उन्होंने कहा कि निरंकार के नियमानुसार प्रभु इच्छा में जीवन जीकर जीवन कला सीखने वाले सदैव सितारों की भांति चमकते हैं और सम्मान से याद किए जाते है। संत समागम को जम्मू से पधारे इंजीनियर शोभित, संगरिया से राजेन्द्र गुलाटी, केवल कृष्ण सक्सेना, गीता डंग, मनीष पारीक, गोविंद सिंह गोलूवाला सहित अन्य संतों ने संबोधित किया । मंच संचालन जीतेन्द्र सक्सेना ने किया। 

No comments