इंदिरागांधी पीजी कॉलेज में निर्विरोध हुआ निर्वाचन, केशव कॉलेज में अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला
पीलीबंगा| कस्बे के इंदिरा गांधी मेमोरियल पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। निर्वाचन अधिकारी अनिल जिंदल के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए हरजाप सिंह, उपाध्यक्ष पद के लिए रजत कुमार तथा महासचिव पद के लिए गुरजीत सिंह निर्वाचित हुए। प्राचार्य डॉ. मदनलाल मेव ने नवनियुक्त तीनों पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। कार्यालय अधीक्षक डॉ. बृजलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
वहीं कस्बे के केशव कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के तहत नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बिट्टू सिंह व चित्रकला अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। चुनाव प्रभारी सुनील भादू ने बताया कि महासचिव पद पर प्रदीप सिंह व उपाध्यक्ष पद पर गगनदीप सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।
Post a Comment