Header Ads

test

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए व्यापार मंडल ने किया थाना प्रभारी खत्री का सम्मान

पीलीबंगा| व्यापार मंडल द्वारा सोमवार को व्यापार मंडल सभागार में अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों द्वारा थाना प्रभारी विष्णु खत्री का अभिनंदन किया गया। व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल ने बताया कि कस्बे के वार्ड तीन में रहने वाले व्यापारी सुभाषचंद्र भादू के घर रात के समय मध्यप्रदेश की पारदी गैंग के सदस्यों द्वारा दंपती को बंधक बनाकर की गई लूटपाट की घटना में पूरे जिले भर में पारदी गैंग द्वारा की गई वारदातों में से सबसे पहले खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर थाना प्रभारी का व्यापार मंडल की तरफ से आभार व्यक्त किया गया। व्यापार मंडल ने थाना प्रभारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर एसडीएम रामरख मीणा, कृषि उपज मंडी समिति सचिव सुरेंद्र खोथ, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, बृजमोहन जिंदल, शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू, गोशाला सेवा समिति के अध्यक्ष जयभगवान गोयल सहित सभी व्यापारी मौजूद थे। 

No comments