Header Ads

test

शहीद रामेश्वरलाल की प्रतिमा अनावरण

पीलीबंगा : राजस्थान की धरती वीरों को पैदा करती है और यहां के वीर सपूत भारत माता के चरणों में हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर कर देते हैं।उक्त शब्द राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने पाँडेतावाली में शहीद रामेश्वरलाल कड़वासरा की प्रतिमा अनावरण के अवसर पर कहे।
उन्होंने कहा कि जैसे देवों की पूजा करते हैं, उसी तरह से हमें शहीदों का सम्मान करना चाहिए। यह प्रत्येक देशवासी का फर्ज हैं। विधायक द्रोपती मेघवाल ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमारी रक्षा के लिए सैनिक सर्दी गर्मी की परवाह नहीं करते हुए भी सीमाओं पर डटे रहते हैं। प्रत्येक देशवासी का उनका सम्मान करने का दायित्व है।
कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार फंडा, जिला प्रमुख कृष्ण चोटिया, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर विश्नोई, कर्नल जगदेव सिंह, थाना प्रभारी विष्णु खत्री, पंचायत समिति सदस्य ओम भादू, पूर्व सरपंच सुमन जाखड़, कृष्ण जाखड़ आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर शहीद भूपेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए शहीद की वीरांगना सोमा देवी बैलान का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मंच संचालन कुलवेंद्र मलेठिया ने किया।

No comments