जैन विद्या परीक्षा के प्रमाण पत्र वितरित किये
पीलीबंगा :आचार्य
महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री गुप्तीप्रभा के सानिध्य में रात्रि
कालीन कार्यक्रम में जैन विद्या परीक्षा के 1 से 9 क्लास तक के
प्रमाण पत्र बांटे गए | परीक्षा
प्रभारी राजकुमार छाजेड़ ने मंगलाचरण गीत
द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की तथा सभी परीक्षार्थियों को
अगले वर्ष के फार्म भरने की प्रेरणा दी | कार्यक्रम में पूर्व कोषाध्यक्ष हनुमान सुराना, सभा के मंत्री महेंद्र नौलखा,
तेयुप उपाध्यक्ष राजकुमार बैद, रुपेश सुराना आदि का सहयोग रहा | मंच का संचालन
सतीश पुगलिया ने किया |
Post a Comment