अधिवक्ता मनोज शर्मा प्रकरण - अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश जारी
पीलीबंगा. वकील से मारपीट कर वीडियो वायरल करने के प्रकरण में आरोपितों के खिलाफ अब महिला ने घर में घुस मारपीट व दुष्कर्म के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है। अदालत के आदेश पर दर्ज मामले में विवाहिता का आरोप है कि चार अगस्त की रात उसकी पुत्री के दहेज प्रकरण को लेकर पंचायत थी। इसमें वकील मनोज शर्मा को बुलाया था। उस समय सभी परिजन घर पर थे। उसी दौरान महावीर बेलाण, धर्मपाल रामगढ़िया, अमनदीप, रतीराम, बाबू खां, सतू उर्फ सतपाल, लाल खां, पवन ओझा, राकेश कुमार, धर्मवीर तथा सात-आठ अन्य लाठियां लेकर घर में घुसे। तोड़फोड़ कर मारपीट की। लज्जा भंग व दुष्कर्म का प्रयास किया। वकील मनोज शर्मा ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की। इसकी जंच डीएसपी जयसिंह दहिया कर रहे हैं। उधर, वकील से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार धर्मपाल रामगढिया को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही हैं। प्रकरण में बार संघ का कार्य स्थगन शनिवार को भी जारी रहा। अध्यक्ष श्यामसुंदर मुंड ने बताया कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार तक कार्य स्थगन रखा जाएगा।
Post a Comment