Header Ads

test

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वकीलों ने शुरू किया काम-काज

पीलीबंगा| अधिवक्ता मनोज शर्मा के साथ वार्ड 5 में विगत 4 अगस्त की रात मारपीट कर वीडियो वायरल कर देने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने के पश्चात वकीलों की ओर से अदालती कार्रवाई सोमवार को शुरू कर दी गई। बार संघ अध्यक्ष श्यामसुंदर मूंढ की अध्यक्षता में सोमवार को बार रूम में बैठक का आयोजन किया गया। संघ के सदस्यों ने प्रकरण में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने के बाद सोमवार से अदालती कार्रवाई शुरू करने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर विरोधस्वरूप बार संघ की ओर से 6 अगस्त से अदालती कार्रवाई का अनिश्चितकालीन बहिष्कार किया गया था। बैठक में अधिवक्ता महेंद्र चतुर्वेदी, दारा सिंह हुंदल, रघुनाथ सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

No comments