रुपए व दस्तावेज चोरी
पीलीबंगा : चक 35 एसटीजी के एक मकान की अलमारी से शनिवार रात्रि महत्वपूर्ण दस्तावेज व रूपए चोरी हो गए। सूरतगढ़ के पास स्थित सीसीटीवी के खंगालने पर आरोपी युवक सामने आ गया। इस संबंध में परिवादी इन्द्राज (38) पुत्र बनवारीलाल जाट ने रविवार को रिपोर्ट दी कि शनिवार रात्रि उसके घर की अलमारी में रखे दस्तावेज व बीस हजार रूपए चोरी हो गए। रविवार को उसने जानकारी जुटाई तथा सूरतगढ़ के पास स्थित टोलनाके पर सीसीटीवी खंगाला तो एक कार में बैठे व्यक्ति ने अपनी आईडी दिखाई जो सूरतगढ़ निवासी राजेन्द्रसिंह था। इन्द्राज ने बताया कि राजेन्द्रसिंह को 18 मई को पांच लाख रूपए उधार व भूखंड संबंधी दस्तवोज दिए थे जो रतनसिंह के नाम से सूरतगढस्थित सूर्य कॉलोनी में भूखंड लेने के एवज में दिए थे। दस्तावेज व रूपए देते समय आरोपी राजेन्द्रसिंह मौके पर था तथा राजेन्द्रसिंह को अलमारी के बारे में ज्ञान था। आरोप है कि शनिवार रात्रि राजेन्द्रसिंह उसी अलमारी में रखे दस्तावेज व बीस हजार रूपये नगदी चोरी कर ले गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment