Header Ads

test

अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त की

ग्राम पंचायत कालीबंगा में वाटरवर्क्स निर्माण व सरकारी स्कूल में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियां करने की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण शिक्षण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र झोरड़ के नेतृत्व में विगत 1 सप्ताह से किया जा रहा आमरण अनशन शुक्रवार को प्रशासन द्वारा मांगें मान लिए जाने पर समाप्त हो गया। शुक्रवार को अनशनस्थल पर तहसीलदार के नेतृत्व में जलदाय विभाग के एक्सईएन, एईएन व जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)ने अनशनकारी ग्रामीणों से वार्ता की। वार्ता के दौरान अधिकारियों ने पंचायत में सरकार द्वारा स्वीकृत वाटरवर्क्स का निर्माण कार्य 30 अक्टूबर तक प्रारंभ करवाने व गांव के सरकारी विद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापकों के पद पर आगामी सात दिवस में नियुक्तियां करने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद अनशनकारी ग्रामीण मान गए। अधिकारियों ने अनशनकारियों को ज्यूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। अनशन समाप्ति के बाद ग्रामीणों ने ग्रामीण एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

No comments