पीलीबंगा ब्लॉक कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में किए जा रहे खर्चे पर जताया विरोध
पीलीबंगा| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित रैली पर भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे भारी भरकम खर्चे का पीलीबंगा ब्लॉक कांग्रेस ने विरोध किया है। पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश भांभू ने राज्य की वसुंधरा सरकार पर निकट आ रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की रैली के बहाने चुनावी लाभ लेने का आरोप लगाते हुए इस कार्यक्रम पर किए जा रहे खर्चे को जनता के पैसे का दुरुपयोग बताया है। प्रधान जाखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस प्रस्तावित जनसंवाद कार्यक्रम के लिए जहां राज्य सरकार द्वारा पूरे 33 जिलों को केवल परिवहन व्यवस्था के लिए 722लाख 53 हजार रुपए खर्च करने के लिए जिला कलेक्टरों को विशेष बजट आवंटित किया गया है वहीं इस व्यवस्था में पिछले करीब एक सप्ताह से लगे पूरे प्रशासनिक अमले के व्यस्त होने के कारण आमजन के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस ने कार्यक्रम में लेकर जाने के बहाने भाजपा के विधायकों पर कार्यकर्ताओं को लेकर जाने का आरोप भी लगाया है।
Post a Comment