चक 2 एनएम ठाकरूवाला में हुआ एआईएसएफ का छात्रा सम्मेलन
पीलीबंगा| एआईएसएफ का छात्रा सम्मेलन शुक्रवार को चक 2 एनएम (ठाकरूवाला) में ममता सिला की अध्यक्षता में हुआ। एआईएसएफ छात्रा कमेटी की कर्मवीर बदहानी मुख्य वक्ता के रूप में इस सम्मेलन में उपस्थित रहीं। कर्मवीर बदहानी ने कहा कि पूंजीवाद वरीयता में सरकार द्वारा कुछ चंद लोगों के पक्ष में कानून बनाकर आम लोगों को लूटा जा रहा है। सरकारी भर्तियां बंद कर दी गई हैं। प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा दिया जा रहा है। रोजगार के सारे अवसर खत्म किए जा रहे हैं। रोजगार न मिलने की वजह से आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लड़कियों की स्थिति तो और भी भयानक होती जा रही है। भ्रूण हत्या बढ़ती जा रही है। एआईएसएफ के प्रदेश सहसंयोजक दलीप बारूपाल ने कहा कि शिक्षा भी आमजन की पहुंच से दूर होती जा रही है। एआईवाईएफ के प्रदेश सचिव लखवीर मान ने युवाओं को नशे से दूर रहकर सृजनात्मक कार्यों में लगने का आह्वान किया। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा उन्होंने जो वायदे प्रदेश के नौजवानों से किए थे, वे अब उससे मुकर रही है। इस मौके पर एआईएसएफ की तहसील संयोजक ममता शीला व सहसंयोजक मनीषा कुमारी को बनाया गया। इसके अलावा कमेटी में ऊषा, पूजा कुमारी, निर्मला कुमारी, एकता, आरती, ममता, कविता, ज्योति भुकल, रूखसार, रिंकल कुमारी, उर्मिला, प्रियंका, अंजू सिला, सुनीता शीला, रोशनी, सीता बेलान, प्रवीण कुमारी, सविता व रवीना कुमारी को शामिल किया गया
Post a Comment