Header Ads

test

बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पीलीबंगा में करने की मांग

पीलीबंगा| बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पीलीबंगा करने की मांग को लेकर कस्बे के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को पीलीबंगा स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मूलचंद बांठिया के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बीकानेर में उनके आवास पर मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक यह गाड़ी बीकानेर से रवाना होकर लूनकरणसर, महाजन, सूरतगढ़ से हनुमानगढ़ होते हुए बिलासपुर जाएगी। इस गाड़ी का पीलीबंगा में ठहराव नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के विशेषकर व्यापारियों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से पीलीबंगा के लोगों की समस्याओं को देखते हुए इस ट्रेन का ठहराव पीलीबंगा रेलवे स्टेशन पर करवाने का आग्रह किया ताकि क्षेत्र के लोगों को भी इस गाड़ी का लाभ मिल सके।

ट्रेन का पीलीबंगा में ठहराव नहीं होने पर एमपी के प्रति रोष 
बीकानेर-बिलासपुर एकसप्रेस रेलगाड़ी का पीलीबंगा स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में रोष भी है। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा जहां एक ओर हनुमानगढ़ जिले की अ श्रेणी की मंडी है, वहीं यह ऐतिहासिक पुरातत्व स्थल कालीबंगा को जोडऩे वाला प्रमुख स्टेशन है। ऐसे में इस गाड़ी का पीलीबंगा में ठहराव नहीं होने से जहां आम यात्रियों को परेशानी होगी वहीं पर्यटकों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद मेघवाल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही इस गाड़ी का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग करते हुए समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। 

No comments