बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव पीलीबंगा में करने की मांग
ट्रेन का पीलीबंगा में ठहराव नहीं होने पर एमपी के प्रति रोष
बीकानेर-बिलासपुर एकसप्रेस रेलगाड़ी का पीलीबंगा स्टेशन पर ठहराव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में रोष भी है। जानकारी के अनुसार पीलीबंगा जहां एक ओर हनुमानगढ़ जिले की अ श्रेणी की मंडी है, वहीं यह ऐतिहासिक पुरातत्व स्थल कालीबंगा को जोडऩे वाला प्रमुख स्टेशन है। ऐसे में इस गाड़ी का पीलीबंगा में ठहराव नहीं होने से जहां आम यात्रियों को परेशानी होगी वहीं पर्यटकों को भी समस्या का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने श्रीगंगानगर के सांसद निहालचंद मेघवाल के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए शीघ्र ही इस गाड़ी का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग करते हुए समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Post a Comment