पतंजलि की कार्यकर्ता का सम्मान किया
पीलीबंगा| पतंजलि योग समिति पीलीबंगा के तत्वावधान में शुक्रवार को पतंजलि योगपीठ की कार्यकर्ता रेवा शर्मा के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन अरोड़वंश धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पतंजलि योग पीठ के राजस्थान प्रभारी संदीप कांसनिया व विशिष्ट अतिथि समिति के मंडल प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, समिति के जिलाध्यक्ष हेतराम बेरड़ व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा थे। रेवा शर्मा ने पतंजलि योगपीठ से जुड़ने के बाद अपने अनुभवों को उपस्थितजनों के साथ सांझा किया। कार्यक्रम में राजेश व्यास लखासर, पीलीबंगा सामुदायिक केंद्र के आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी सी सारस्वां व सुशील गुप्ता को समिति को दी गई सेवाओं को लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के कोषाध्यक्ष डॉ. जनक बंसल, सुनीता रानी बंसल, सुखवीर सिंह फौजी, शंकर तेजरा, मनीराम राव, कमलेश बिश्नोई, कमला वर्मा, दर्शन गर्ग सहित काफी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
Post a Comment