नए खाते खोल ऋण स्वीकृत करने की मांग उठाई
पीलीबंगा| ग्राम सेवा सहकारी समिति बहलोलनगर में गुरुवार को ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। भाजपा देहात मंडल महामंत्री घेरूराम गोदारा, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नत्थूराम मलखट, सरपंच रीटा मूंढ, उपसरपंच रघुवीर शर्मा सहित अनेक अधिकारियों ने किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र सौंपे। सहकारी समिति के व्यवस्थापक दुनीराम ने बताया कि इस शिविर में कुल 342 किसानों के कर्ज माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। वहीं किसानों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष व अधिकारियों से नए खाते खोलकर ऋण स्वीकृत करने की मांग की है। इस अवसर पर मेहर सिंह, चानणराम, समाज सेवी प्रभुराम पडग़ड़, प्रेमसुख मूंढ, उदाराम नैण, आदराम लोहरा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। मंच संयोजन नवयुवक संस्था के संयोजक पालाराम इंदलिया व हरीश हैरी ने किया।
Post a Comment