Header Ads

test

ट्रैक्टर चोरी के आरोपित की रिमांड अवधि बढ़ाई

पीलीबंगा : ट्रैक्टर चोरी के आरोप में गिरफ्तार शातिर अपराधी माणकथेड़ी निवासी सुरेश जाट को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर छह जुलाई तक रिमांड मंजूर करवाया। एएसआई मंगतसिंह ने बताया कि वार्ड आठ स्थित जम्भेश्वर कॉलोनी में 19 जून की रात्रि सुभाष बिश्नोई के मकान से ट्रैक्टर चोरी का प्रयास करने वाले तीन आरोपितों में अनूपगढ़ निवासी बलविन्द्र व लीलाधर को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया। इसके बाद तीसरे आरोपित दयाराम को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों से पीसी रिमांड पर पूछताछ के दौरान उन्होंने माणकथेड़ी से भी 19 जून की घटना के एक सप्ताह पूर्व ट्रैक्टर चोरी करने की बात स्वीकार की। इसमें माणकथेड़ी निवासी सुरेश जाट का शामिल होना बताया।
इस पर पुलिस ने 28 जून को सुरेश जाट को गिरफ्तार किया व अगले दिन न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने सुरेश जाट का 2 जुलाई तक के लिए पीसी रिमांड मंजूर करवाया। सुरेश जाट से और अधिक पूछताछ को लेकर पुलिस ने सोमवार को न्यायालय से पेश कर छह जुलाई तक का पीसी रिमांड मंजूर करवा लिया। एएसआई मंगतसिंह ने बताया कि आरोपितों ने अनूपगढ़ क्षेत्र से भी दो ट्रैक्टर चोरी करना स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए ट्रैक्टर बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि 19 जून की रात्रि उक्त आरोपितों में बलविन्द्र, लीलाधर व दयाराम ने जम्भेश्वर कॉलोनी में सुभाष बिश्नोई के घर से ट्रेक्टर चोरी करने की नीयत से बाहर निकाल लिया। इस बीच कुत्ते के भौंकने के चलते सुभाष बिश्नोई व उनका पुत्र वीरेन्द्र खीचड़ जाग गए व आरोपितों का पीछा कर अग्रवाल धर्मशाला के पास पकड़ लिया।

No comments