Header Ads

test

आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल का लोकार्पण

पीलीबंगा :  अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में  पीलीबंगा तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में  कार्यक्रम ' बेटी बचाओ,बेटी पढाओ ' के अंतर्गत आज आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल  का लोकार्पण समारोह के  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती कुमुद कच्छारा व कोषाध्यक्ष सरिता डागा के करकमलों से  किया गया | 
 कार्यक्रम की शुरुआत प्रीति डाकलिया द्वारा  नवकार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुई तत्पश्चात  नवकार महामंत्र के उच्चारण एवं जयघोषों के साथ सभी सम्मानित अतिथियों ने सर्किल का अनावरण किया एवं रिबन खोलकर उद्घाटन किया विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पालिका के चेयरमैन राजकुमार फंडा व विधायिका द्रोपदी मेघवाल तथा SDM पीलीबंगा मीनू वर्मा , आंचलिक समिति के अध्यक्ष श्री मांगी लाल रांका थे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्षा ने कहा साध्वी प्रमुखा कनक प्रभा जी की प्रेरणा से पूरे देश में  आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा सर्किल का निर्माण किया जा रहा है पीलीबंगा में भी यह सर्किल उत्साह से बनाया गया है यह हमें प्रेरणा देता है कि कन्याओं की सुरक्षा के प्रति हमारे मन में चेतना की भावना रहे व यह स्तूप कन्या सुरक्षा के लिए एक माध्यम बने साथ ही उन्होंने हनुमानगढ़ एवं गंगानगर जिले में और भी सर्किलों के निर्माण का आह्वान किया सभा में  कार्यकारिणी सदस्य पुष्पा नाहटा , काव्या नाहटा एवं महिला मंडल अध्यक विनोद देवी बांठिया , जैन सभा के अध्यक्ष श्री मूलचंद बांठिया  , कन्या सुरक्षा समिति , सूरतगढ के अध्यक्ष  पारसमल भाटिया,  महासभा के हनुमानगढ़ गंगानगर आंचलिक प्रभारी विमल कोटेचा , चेयरमैन नगर पालिका राजकुमार फंडा, विधायिका  द्रोपदी मेघवाल, डॉ एफ एम पंवार , डॉ वेद प्रकाश कालड़ा व समाज सेवी रामेश्वरलाल पेड़ीवाल ने अपने  विचार रखें  । कार्यक्रम में संगरिया श्रीगंगानगर , हनुमानगढ़, सूरतगढ़ व ढ़ाबां के महिला मंडल ने भी पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। मंडल कोषाध्यक्ष राजबाला , तेयुप अध्यक्ष मुकेश , देवेन्द्र बांठिया, राजकुमार बैद, संजय डागा,प्रकाश डाकलिया,उज्जवल जैन, प्रदीप दुगड़,  सभा मंत्री महेन्द्र नौलखा व सतीश पुगलिया  ने अतिथियों का पटका पहनाकर सम्मान किया ।
शिक्षण समिति पीलीबंगा के अध्यक्ष जगजीत सिंह सिद्धू व B.Ed कॉलेज प्राचार्य स्वराज शर्मा द्वारा भी राष्ट्रीय अध्यक्षा का सम्मान किया गया।  पीलीबंगा की विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं एकता मंच , तरुण संघ , मारवाड़ी युवा मंच , भारत विकास परिषद एवं अणुव्रत समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने भी उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम के अंत में मंत्री ज्योति  बांठिया ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापन किया व सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं का  धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा दुगड़ ने किया।

No comments