विधिक जागरुकता शिविर में पंफलेट्स बांटे, बताई सरकारी योजनाएं
पीलीबंगा|ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा सोमवार को पीलीबंगा गांव की श्मशान भूमि में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन सरपंच गीता देवी बाजीगर की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में अधिवक्ता राधेश्याम वर्मा व पीएलवी हरबंसलाल ने असंगठित श्रमिकों के लिए विधिक सेवाओं नाल्सा योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए 14 जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में अवगत करवाया। शिविर में योजनाओं से संबंधित पंपलेट्स का वितरण भी ग्रामीणों में किया गया। इसके अलावा शिविर में सुकन्या समृद्धि योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अनेक ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।
Post a Comment