Header Ads

test

बैलगाड़ी की रस्सी में पांव फंस जाने से श्रमिक की मौत, मर्ग दर्ज

पीलीबंगा| मजदूरी से लौटते वक्त बैलगाड़ी की रस्सी में पांव फंस जाने से एक श्रमिक की मौत हो जाने की घटना को लेकर थाने में मर्ग दर्ज हुई है। गौरीशंकर पुत्र चुन्नीलाल निवासी प्रेमपुरा ने रिपोर्ट दी कि बीते गुरुवार की सुबह उसका पिता चुन्नीलाल गांव के ही श्रमिक मंगत सिंह पुत्र तेजा सिंह जाति बावरी को अपने साथ बैलगाड़ी से दिहाड़ी पर लेकर गया था। जहां पर उन्होंने बैल और गाड़ी को अलग करके खड़ा किया था। काम खत्म होने के बाद शाम को 7:30 बजे जैसे ही मंगत सिंह बैलगाड़ी जोड़ने लगा तो पास में ही खड़े एक बाइक के स्टार्ट होने की आवाज सुनकर बैल हड़बड़ाकर भाग खड़ा हुआ। मंगत सिंह का बैल की रस्सी में पांव आने से बैल उसे अपने साथ ही घसीटते हुए ले गया। बड़ी मुश्किल से छुड़ाने के बाद मंगत सिंह को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

No comments