Header Ads

test

भद्रकाली मंदिर में धोक लगाकर जा रहे थे, कार की टक्कर से स्कूटी चालक पति की मौत, पत्नी घायल

पीलीबंगा| बीते रविवार की रात्रि को हनुमानगढ़ सूरतगढ़ फोरलेन पर एक स्कूटी व कार में हुई भिड़ंत में स्कूटी चला रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि स्कूटी पर पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को लेकर थाने में मृतक के बड़े भाई ने अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। सतपाल पुत्र चुन्नीलाल जाति धानक निवासी वार्ड एक पीलीबंगा ने रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई शंकरलाल(50) अपनी पत्नी नीलम(48) के साथ बीते रविवार को भद्रकाली मंदिर में धोक लगाने गया था। रात्रि को धोक लगाकर वे लोग वापस पीलीबंगा लौट रहे थे तो हनुमानगढ़ रोड पर कस्वां फार्म हाऊस से थोड़ा पहले पीछे से तेज गति से आ रही एक अज्ञात सफेद कार के चालक ने कार को लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए कार शंकरलाल की स्कूटी में दे मारी। कार चालक मौके से तुरंत फरार हो गया। सड़क पर आ जा रहे अन्य लोगों ने निजी वाहनों से दोनों घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां शंकरलाल की दौराने उपचार मौत हो गई। जबकि नीलम की गंभीर हालत होने के कारण उसे हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

No comments