राजीव गांधी कृषक साथी योजना में सहायता राशि के चेक सौंपे
राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत प्रकरणों के निस्तारण के लिए गठित की गई सहायता समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में किया गया। एसडीएम मीनू वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी, सचिव पवन मित्तल, मालचंद सारस्वत तथा पालिका के उपाध्यक्ष अनिल सोनी ने किसानों को 6 लाख 20 हजार रुपए की राशि के चेक सौंपे। योजना से संबंधित प्राप्त हुए 7 प्रकरणों में से 6 प्रकरण स्वीकृत किए गए तथा एक प्रकरण को लंबित रखा गया। इसके तहत खेत में बने ट्यूबवैल के पास हरा काटते समय करंट लगने से हुई मौत के कारण मृतक के परिजन दौलतांवाली निवासी किसान नत्थूराम पुत्र पालाराम को 2 लाख, जहरीले जानवर के काटने से हुई मौत पर परिजन सलोचना निवासी लखूवाली को 2 लाख, सांप से काटने पर हुई मौत से परिजन कलावती निवासी 44 एनडीआर को 2 लाख, थ्रेसर से गेहूं निकालते समय अंगुली कटने पर 19 पीबीएन डींगवाला निवासी अमरीक सिंह को 5 हजार, नरमा बिजाई करते समय पैर की अंगुली कटने पर 9 एलजीडब्लयू सरावांवाला निवासी मुखत्यार सिंह को 5 हजार तथा सरसों की कटाई करते समय थ्रेसर में आने से हाथ की अंगुलियां कटने पर वार्ड 6 मानकथेड़ी निवासी दलीप कुमार को 10 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर धानका तौला यूनियन के अध्यक्ष सुशील कुमार बूमरा, अनिल गोदारा, सार्दुल सिंह भादू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
Post a Comment