जिला स्थापना दिवस पर दैनिक भास्कर, एकता मंच, समाज कल्याण विभाग एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति बीकानेर के सहयोग से आत्मनिर्भरता से बदली 165 दिव्यांगों की जिंदगी
हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को दैनिक भास्कर व एकता मंच द्वारा जिला समाज कल्याण विभाग हनुमानगढ़ एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति बीकानेर के सहयोग से अरोड़वंश धर्मशाला में लगाए गए दिव्यांग उपकरण वितरण व सहायता शिविर एवं कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया |
खास बात ये रही कि जितने भी लोग शिविर में आए उन सब को लाभ मिला यानी कुल 165 लोगों को मौके पर ही लाभान्वित किया गया। मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेशचंद्र जैन ने दैनिक भास्कर व एकता मंच की इस साझा मुहिम की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मानसिक विकलांगता शारीरिक विकलांगता से अधिक खतरनाक है। दैनिक भास्कर व एकता मंच द्वारा दिव्यांगों को यह शिविर लगाकर मानसिक विकलांग बनने से रोका जा रहा है, जो बेहद सराहनीय कदम है। कलेक्टर ने ऐसे शिविरों का आयोजन प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर किए जाने की जरूरत पर बल दिया। एसपी यादराम फांसल ने दैनिक भास्कर द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करते रहने के लिए समूची भास्कर टीम को साधुवाद का पात्र बताया। दैनिक भास्कर श्रीगंगानगर के यूनिट हैड अमित शर्मा ने एक रोचक प्रसंग सुनाकर दिव्यांगों को सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इन्होंने की शिरकत
शिविर में एसडीएम मीनू वर्मा, तहसीलदार सत्यनारायण सुथार, दैनिक भास्कर श्रीगंगानगर के मार्केटिंग हैड अशोक मोदी, हनुमानगढ़ ब्यूरो चीफ श्याम मिश्रा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा, सीआई विष्णु खत्री, जिला समाज कल्याण अधिकारी विक्रम सिंह शेखावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी, सचिव पवन मित्तल, भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष सुशील गुप्ता, पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, अरोड़वंश सभा अध्यक्ष विजय सहगल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंगला, भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति के विनोद शर्मा, तरुण संघ के महासचिव रवींद्र जिंदल, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के प्रवक्ता निखिल बिश्नोई, प्रैस क्लब अध्यक्ष शंकर तेजरा, सचिव जितेंद्र गुप्ता सहित नगर की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
शिविर प्रभारी महेश गुप्ता के अनुसार प्रात: 9 से दोपहर 3 बजे तक चले इस शिविर में 15 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल्स, 10 को व्हील चेयर, 10 को श्रवण यंत्र, 20 को वैशाखियां व 5 दिव्यांगों को वॉकिंग स्टिक्स प्रदान की गईं। शिविर में 50 दिव्यांगों के रोडवेज बस पास व 50 दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन भी भरवाए गए। इसके अलावा 5 दिव्यांगों के कृत्रिम पैर लगाने के लिए नाप लिए गए। अतिथियों ने शिविर में दिव्यांगों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें दिव्यांग उपकरण वितरित किए।
शिविर में समाज कल्याण विभाग के हेतराम व्यास ने अपनी टीम सहित राजस्थान रोडवेज विभाग के अमरीक सिंह शर्मा, जिला अस्पताल के डॉ. जसपाल बड़पंगा, डॉ. आदित्य जैन, डॉ. नरेंद्र गोदारा, डॉ. उमेश शर्मा व एकता मंच अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व अध्यक्ष महेश गुप्ता, कृष्ण भादू, शिवशंकर बंसल, महासचिव रोहित सहगल, ज्ञानचंद सिंगला, विमल सिंगला, रतनपाल बंसल, अमर गर्ग, डॉ. दलीप भारी, महेंद्र सैन, देवेंद्र बांठियां, हरिशंकर शर्मा, रवि बंसल, गोविंद बिश्नोई, गोविंद लालवाणी, रणवीर डेलू, भवानीशंकर सोनी व दैनिक भास्कर संवाददाता एवं शिविर के सहप्रभारी यश गुप्ता ने सेवाएं दीं। कार्यक्रम के समापन पर महेश गुप्ता व यश गुप्ता ने समस्त अतिथियों, शिविरार्थियों व सहयोगियों का आभार जताया। मंच संचालन एकता मंच के पंकज खंडेलवाल ने किया।
Post a Comment