Header Ads

test

डकैतों का सुराग नहीं, पुलिस ने मांगा पांच दिन का समय,हड़ताल स्थगित

पीलीबंगा, वार्ड तीन स्थित दूर संचार विभाग के पास व्यापारी सुभाष भादु के मकान में रविवार रात्रि डकैती की घटना के बाद व्यापार मंडल ने 48 घंटे में कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसको लेकर बुधवार शाम को यहां व्यापमंडल सभागार में व्यापार मंडल अध्यक्षा शांतिलाल दफ्तरी की अध्यक्षता में व्यापारियों व पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। इसमें द्वितीय थाना प्रभारी बनवारीलाल ने उक्त प्रकरण को लेकर कार्रवाई के लिए व्यापारियों से पांच दिन का समय मांगा व इस अवधि में आरोपितो तक पहुंचने का आश्वासन दिया। पुलिस के आश्वासन पर शुक्रवार से पुलिस थाने के सामने होने वाले प्रस्तावित आंदोलन एक बार स्थगित कर दिया। व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल ने बताया कि पुलिस ने व्यापारियों व आमजन को भरोसा दिलाया कि पुलिस घटना को लेकर सकारात्मक दिशा में कार्यवाई करने का प्रयास कर रही है। ऐसे में आंदोलन करने से पुलिस का उक्त प्रकरण से ध्यान हट जाएगा। इसके लिए व्यापारी व आमजन पुलिस को सहयोग दे तकि आरोपित की खोज-खबर की जा सके। बैठक में नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष रामेश्वरलाल पेडीवाल, शिक्षण समिति अध्यक्ष जगजीतसिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद थे। उधर पुलिस की गठित तीन टीम ने कई जगह दबिश देकर संदिग्धों से पूछताछ की तथा सीसीटीवी कैमरे खंगाले । पुलिस ने सूरतगढ़ व आस-पास स्थित होटल के सीसीटीवी को खंगाला तथा संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ज्ञातव्य है कि रविवार रात्रि अज्ञात नकाबपोशों ने धारदार हथियार से जान से मारने की धमकी देते हुए व्यापारी सुभाष भादू व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर करीब दो लाख रुपए व अलमारी में रखा करीब 35 तोला स्वर्ण आभूषण लूटकर भादू की कार से ही फरार हो गए। इसके बाद व्यापार मंडल अध्यक्ष शंतिलाल दफ्तरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक यादराम फांसल को ज्ञापन सौंपा।

No comments