Header Ads

test

कुत्तों के हमले से काला हिरण घायल

पीलीबंगा| गांव लखासर की रोही में रविवार सुबह आवारा कुत्तों के आक्रमण से एक काला हिरण घायल हो गया है, जिसे वन्यजीव प्रेमियों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीलीबंगा स्थित रेस्क्यू सेंटर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह गांव की रोही में स्थित चक 8 एलकेएस में आवारा कुत्तों के आक्रमण से बचने की कोशिश में हिरण गहरे खाले में गिर कर चोटिल हो गया। चोटिल होने की वजह से हिरण को कुत्तों ने दबोच लिया। पास के खेतों में काम कर रहे काश्तकार सतपाल सांवक, संदीप सांवक , रामचंद्र डेलू तथा रामचंद्र सांवक ने हिरण को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और थिराजवाला वन्यजीव सेवा संस्थान को सूचना दी। सूचना मिलने पर संस्थान के संचालक महावीर बिश्नोई एवं अनिल धारणियां मौके पर पहुंचकर संस्थान के रेस्क्यू वाहन से घायल हिरण को लिखमीसर पशु चिकित्सालय से उपचार उपरांत पीलीबंगा रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया ।

No comments