लापता युवक की तलाश की मांग, ग्रामीणों ने थाना घेरा तो पुलिस हुई सक्रिय
कालीबंगा पंचायत में रात में खेत में काम कर रहे युवक का अपहरण कर उसे जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की, दूसरे दिन शाम तक लापता रहा
युवक बोला;मुझे मारपीट कर थाने में ले गए, पुलिस ने वापस भेज दिया, वहां से बुआ से घर चल गया
पीड़ित नेतराम ने पुलिस के अधिकारियों को बताया कि उक्त दोनों आरोपी युवक स्वयं को गोरक्षक बताते हुए उस पर खेत की रखवाली के दौरान गोवंश के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मारपीट के बाद थाने लाए थे परंतु मौके पर मौजूद डीओ द्वारा उसे गोभक्तों के साथ ही वापस भेज दिया। जिसके बाद वे लोग उसे चौहिलांवाली गांव के पास बंद पड़े एक पेट्रोल पंप के नजदीक फेंक गए। जहां से बदहवास हालात में वह पूरी रात पैदल चलकर सुबह 10 बजे चक 34000 आरडी अपनी बुआ के घर पहुंच गया।
आरोप-सारे कपड़े उतारकर घसीटते हुए कार में डाला: घटना को लेकर पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। बिशनलाल पुत्र जगराम मेघवाल निवासी कालीबंगा ने रिपोर्ट दी कि बुधवार रात्रि 10 बजे वह अपने ताऊ के लड़के नेतराम के साथ चक 3 पीबीएन में अपने खेत की रखवाली करने गया था। वहां कार में सवार होकर अरविंद व दौलतराम आ गए और उन दोनों पर गोवंश के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए कार से लोहे की पाइप लेकर नेतराम को पीटने लगे। शोरशराबा सुन रामू पुत्र भागीरथ वहां आया तो अरविंद व दौलतराम ने बिशनलाल व रामू को जान से मारने की धमकी देते हुए नेतराम के सारे कपड़े उतारकर उसे घसीटते हुए कार में डाल लिया।
पुलिस अधिकारियों ने पहुंच हालात काबू किए : इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर आरोपियों के विरुद्ध जान बूझकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी। मामला संवेदनशील होता देख सूचना मिलते ही एएसपी भादरा नरेंद्र मीणा, एएसपी हनुमानगढ़ हरिराम चौधरी, डीवाईएसपी रावतसर जय सिंह दहिया, नोहर थाना प्रभारी रणवीर साईं, गोलूवाला थाना प्रभारी हरबंस सिंह व पुलिस लाइन हनुमानगढ़ के आरआई राहुल यादव के नेतृत्व में पीलीबंगा थाने पहुंची पुलिस टीम ने मोर्चा संभाल कर हालात को कुछ काबू में किया।
Post a Comment