जनसुनवाई में लोगों ने बताई पानी निकासी की समस्या विधायक ने मौका देखा, एईएन को निस्तारण के निर्देश
कस्बे के वार्ड 16 में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने, पुराने थाने की चारदीवारी करने व वार्ड के क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को बदलने की मांग को लेकर वार्डवासियों ने नेहरू धर्मशाला में आयोजित जनसुनवाई शिविर में विधायक द्रोपती मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। समस्या की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने शिविर के तुरंत बाद पूर्व पार्षद श्रीकिशन बंसल के साथ वार्ड में ही पुराने थाने की जगह में की जा रही गंदे पानी की अस्थाई व्यवस्था का जायजा लिया। पूर्व पार्षद श्रीकिशन बंसल ने विधायक को बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा करीब 15 वर्ष पूर्व यहां पर अस्थाई निर्माण कर इसमें वार्ड के गंदे पानी को डाला जा रहा था, चूंकि काफी समय बीत जाने के बाद यह कैप्टी लगभग बंद हो चुकी है, जिसकी वजह से वार्ड में विशेषकर बरसाती दिनों में पानी निकासी की भयंकर समस्या उत्पन्न हो जाती है। बरसात के दिनों में पानी वार्ड के घरों के प्रवेश कर जाता है। पालिका प्रशासन द्वारा कई दफा इस पानी को कस्बे के बाहर ले जाने के प्रयास किए गए परंतु कोई सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिले। वार्डवासियों ने विधायक से कैप्टी को साफ करवाने व पुराने थाने की चारदीवारी करवाने की मांग की ताकि बरसात के दिनों में वार्डवासियों को गंदे पानी की समस्या से परेशान न होना पड़े।
जिस पर विधायक द्रोपती मेघवाल ने मौके पर मौजूद पालिका के सहायक अभियंता महावीर गोदारा को पानी निकासी की समस्या का तुरंत समाधान करवाने तथा जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता मुकेश शर्मा को क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को तत्काल प्रभाव से बदलने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वार्ड पार्षद ललिता आसेरी, पालिका के सफाई निरीक्षक ज्ञान सर्वटा, भाजपा नगर महामंत्री सुनील सैन, महेश गुप्ता, युवा भाजपा नेता सुरेंद्र बंसल सहित एडवोकेट लोकेश गोयल व ओमप्रकाश पेड़ीवाल मौजूद थे।
Post a Comment