Header Ads

test

शहर से किसानों के नाके हटते ही होने लगी दूध व फल-सब्जी की आपूर्ति, मिली राहत

पीलीबंगा : गांव बंद आंदोलन के सातवें दिन गुरुवार को कस्बे में सब्जी व दूध की सप्लाई बहाल हो गई। गांवों से शहर में दूध व सब्जी की सप्लाई के दौरान किसी प्रकार की अप्रिया घटना भी नहीं हुई। क्षेत्र में शांति रही। इससे कस्बावासियों को राहत मिली। गुरुवार दूध व सब्जी की बेरोकटोक सप्लाई हुई। इससे नागरिको ने राहत सांस ली है। सब्जी मंडी में किसान सभी तरह की सब्जियां लेकर आए। दोधियों ने घरों में दूध का वितरण किया। इधर डेयरियों पर दूध की सप्लाई नहीं होने की जानकारी मिली है। किसानों ने कस्बे के चारों सड़कों पर कोई नाकाबंदी भी नहीं की। 
हालांकि किसान नेताओं ने आम जन को परेशान नहीं करने के लिए बार-बार आग्रह किया है परन्तु आंदोलन की आड़ में कुछ लोग सब्जी व दूध के लिए लोगों को परेशान करते रहे। 

No comments