Header Ads

test

गुम हुई युवती बाड़मेर में मिली

पीलीबंगा : क्षेत्र के एक ईंट भट्टा से गायब हुई युवती बाड़मेर में मिली। युवती के भाई ने सोमवार शाम यहां थाने में उसकी बहन के गुम होने की रिपोर्ट दी, इसके बाद में बाड़मेर पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी कि युवती बाड़मेर में मिल गई। बाड़मेर थानान्तर्गत गांव शिवा निवासी हरीराम ओड ने रिपोर्ट दी कि उसकी 28 वर्षीय बहिन ईंट भट्टे पर मजदूरी करती है जो रविवार को अचानक गुम हो गई। सोमवार शाम बाड़मेर पुलिस से सूचना मिली कि युवती बाड़मेर में अपने किसी परिचित के साथ मिल गई।

No comments