Header Ads

test

संभाल के अभाव में जर्जर हुआ केन्द्र

पीलीबंगा. बड़ोपल का उपस्वास्थ्य केन्द्र अतिक्रमण का अड्डा बना हुआ है। ग्रामीणों ने केन्द्र परिसर में बणछटियां व गोबर खाद की रूड़ियों के ढेर लगा रखे हैं। पर्याप्त सारसंभाल के अभाव में उपस्वास्थ्य केन्द्र की ईंटे उखाड़ कर ले गए। ग्रामीणों ने बताया कि केन्द्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को आसपास स्थित घरों में जाकर पानी पीना पड़ता है। अस्थायी अतिक्रमण को लेकर जागरूक ग्रामीणों ने पंचायत व स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को कई बार अवगत करवाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे अस्थायी अतिक्रमण करने वालों के हौंसले बुलंद है, उधर सरपंच मंजीतकौर ने बताया कि ऐसे लोगों को बणछटियों व अन्य अस्थायी अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया जाएगा।

No comments