विनोद गोठवाल ने ग्रामीणों को ‘शक्ति प्रौजेक्ट' व 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम की जानकारी दी
पीलीबंगा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनोद गोठवाल ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पीलीबंगा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान गोठवाल ने आमजन को ‘शक्ति प्रौजेक्ट' व 'मेरा बूथ मेरा गौरव' कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कांग्रेस पार्टी के शक्ति प्रौजैक्ट से जुड़ने का आह्वान किया। | गोठवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि आज केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आमजन परेशान हैं । डीजल-पेट्रोल, खाद, पैस्टीसाइड्स के दाम बेतहाशा रूप से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में किसानों की आर्थिक स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदत्तर होती जा रही है। मजदूर वर्ग कंगाली की हालात में पहुंच पर अधिकाधिक लोगों को लाने का काम करने की बात कहते हुए कहा कि प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है।इस हेतु उन्होंने प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता को पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का काम करने का आह्वान किया।इस मौके पर गोठवाल के साथ पंचायत समिति पीलीबंगा प्रधान प्रेमराज जाखड़, जिला परिषद सदस्य दौलत राम भांभू, पूर्व सरपंच बलबीर सिंह सिद्ध, पूर्व सरपंच पतराम ओड, चुन्नी राम, महावीर मोयल व सतपाल आदि उपस्थित थे।
Post a Comment