Header Ads

test

सूरतगढ़, हनुमानगढ़ व सादुलपुर चलने वाली ट्रेनों की संचालन अवधि अगस्त तक बढ़ाई

रेलवे प्रबंधन ने अतिरिक्त यात्रा यातायात के दबाव व यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से सूरतगढ़, हनुमानगढ़ व सादुलपुर के लिए संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि अगस्त तक बढ़ा दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09761/09762 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 14 अगस्त, गाड़ी संख्या 04768/04767 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) की अवधि में 1 जुलाई से 14 अगस्त 2018 तक, गाड़ी संख्या 04770/04769 श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 14 अगस्त 2018 तक विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 04773/04774 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से 1 जुलाई से 14 अगस्त तक एवं सूरतगढ़ से 2 जुलाई से 15 अगस्त 2018 तक विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04776/04775 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 14 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 04778 /04777 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 14 अगस्त तक विस्तार किया गया है। गाड़ी संख्या 04779/04780 हनुमानगढ़-सादुलपुर-हनुमानगढ़ स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में 1 जुलाई से 14 अगस्त तक विस्तार किया गया है।

No comments