चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने को आरोप
पीलीबंगा : एक निजी चिकित्सक पर इलाज के दौरान कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में परिवाद दिय गया है। परिवाद में चिकित्सक की लापरवाही से 11 वर्षीय बालिका की मौत का आरोप लगाया गया है। इस संबंध में मृतक बालिका के नाना ने संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। हाऊसिंग बोर्ड गंगानगर निवासी अश्विक श्रीकृष्ण कुक्कड़ ने बताया कि नौ जुन उसकी दोहती दीया को राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच के लिए ले गए। मौजूद डॉक्टर ने दीया की जांच के बाद सामान्य बताया तथा कुछ जांच लिख दी। जांच रिपोर्ट आने में देरी के चलते दीया के माता-पिता अस्पताल में इंतजार करने लगे। इस बीच किसी स्टाफ ने एक निजी अस्पताल में दिखाने की राय दी। इस पर वे बालिका को निजी अस्पताल ले गए। चिकित्सक ने दीया का उपचार शुरू कर दिया। शाम करीब छह बजे चिकित्सक ने उससे पैसे लेकर अगले दिन दिखाने को कहा। उस रात बच्ची की तबियत अधिक बिगड़ गई तो वे पुनः निजी अस्पताल के चिकित्सक के पास आए। चिकित्सक ने जांच शुल्क वसूल कर हॉस्पिटल में स्थित एक मेडिकल स्टोर से दवाझ्यां मंगवाई व इलाज शुरू किया | लेकिन दीया का स्वस्थ्य बेहतर नहीं हुआ। अगले दिन बालिका की हालत ज्यादा बिगड़ गई। चिकित्सक ने बचाव को लेकर दीया को आनन फानन में हनुमा गढ़ के एक निजी चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। कुछ देर बाद जब वे हनुमानगढ़ के निजी चिकित्सक के पास पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने आरोप लगया कि पीलीबंगा के निजी चिकित्सक के उचित उपचार नहीं करने से उसकी दोहिती की मौत हो गई। उन्होंने चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर चिकित्सक ने आरोप निराधार बताए।
.
Post a Comment