Header Ads

test

अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण पुलिस प्रशासन का सहयोग करें: एसपी

पीलीबंगा| गांव बिलोचांवाला में रविवार को पुलिस जनसहभागिता शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि एसपी यादराम फांसल थे। अध्यक्षता सरपंच भूपेन्द्र सिंह ने की। एसपी ने गांवों में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। वहीं क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गांवों में सीसीटीवी कैमरे पंचायत के सहयोग से लगाने, वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने व मेडिकेटेड नशे को रोकने के लिए आमजन से पुलिस के साथ सहभागिता बढ़ाने का आग्रह किया। ग्रामीणों ने इस दौरान समस्याएं बताईं। ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा के पीएलवी हेतराम इंदलिया, ओमप्रकाश नायक व राकेश आजाद ने मेडिकेटेड नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हनुमानगढ़ की पूर्णकालिक सचिव आशा चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। मंच संचालन अध्यापक जगदीश गोदारा ने किया। 

No comments