राजीनामे से हुआ राजस्व दावों का निस्तारण
पीलीबंगा| ताल्लुका विधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा बुधवार को पीलीबंगा पुलिस थाने में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों व योजनाओं के बारे में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन थाना प्रभारी विष्णु खत्री की अध्यक्षता में किया गया। अधिवक्ता राधेश्याम वर्मा व पीएलवी हरबंसलाल ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। थानाधिकारी विष्णु खत्री ने छोटे मोटे विवादों को आपसी समझाइश द्वारा सुलझाने की अपील उपस्थितजनों से की। एएसआई पृथ्वी सिंह सहारण, हैड कांस्टेबल दलीप सिंह, देवेंद्र कुमार, मुंशी खान आदि मौजूद थे। इसी तरह उपखंड कार्यालय पीलीबंगा द्वारा बुधवार को गांव कान्हेवाला के पंचायत समिति कार्यालय में न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्यातिथि एसडीएम मीनू वर्मा, तहसीलदार सत्यनारायण तथा बीडीओ दिनेशचंद्र मिश्रा ने उपस्थित होकर विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया। उपखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 8 दावे, खाता दुरुस्ती के 614, सीमा ज्ञान का 1, नामांतरण के 61, खाता विभाजन के 14, पंचायती राज विभाग द्वारा 40 पट्टे, 8 पीएमवाई की द्वितीय किश्त, 6 जन्म मृत्यु पंजीकरण के मामले, खाद्य सुरक्षा योजना के 15 सहित पशु पालन विभाग आदि के मामलों का हल किया गया।
Post a Comment