Header Ads

test

जेबकतरा लोगों के हत्थे चढ़ा, पहले पिटाई की फिर पुलिस को सौंपा

ट्रेन में दो युवकों ने दुलमाना गांव के एक युवक की जेब काट ली। पास ही खड़े यात्रियों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। पकड़े गए युवक की बाद में यात्रियों ने जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला पीलीबंगा स्टेशन पर दोपहर का है। जानकारी अनुसार दोपहर दो बजे के बाद पैसेंजर ट्रेन बीकानेर से हनुमानगढ़ आ रही थी। तभी दो युवक दुलमाना गांव के एक यात्री हनुमान महला का पर्स चुरा लिया। वहां खड़े यात्रियों की नजर गई तो एक युवक पर्स लेकर फरार हो गया जबकि दूसरा युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने उसे पकड़ कर प्लेटफॉर्म पर बैठा लिया। पहले तो पिटाई की फिर उसक नाम पता पूछा। उसने अपना पता गांव कीकरवाली बताया व दूसरे साथ के बारे में पूछने पर नाम बदल-बदल कर बताता रहा। लोगों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।

No comments