Header Ads

test

गर्मी के चलते मनरेगा मजदूर बेहोश, इलाज के लिए किया पीलीबंगा रेफर


लिखमीसर|जिलेभर में चल रहे मनरेगा कार्यक्रम के तहत मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने से उनको काफी परेशानी हो रही है। रविवार दोपहर को खरलियां पंचायत में एसजीआर वितरिका के किनारे रास्ता सुदृढ़ीकरण कार्यस्थल पर लगा मजदूर जसवंतसिंह भीषण गर्मी के चलते बेहोश होकर गिर पड़ा तथा चोटिल हो गया। इस पर साथी मजदूरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया तथा इलाज के लिए पीलीबंगा से एंबुलेंस बुलवाकर उसे रेफर किया। प्रशासन की लापरवाही के चलते मनरेगा कार्यस्थल पर मजूदरों के लिए पेयजल, छाया, पालना तथा टैंट आदि के साथ उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है। मजदूरों ने बताया कि उन्हें प्रशासन सुविधा को लेकर हर बार आश्वासन देकर टरका देता है। ऐसे में तेज गर्मी के चलते मजदूरों को काफी असुविधा हो रही है।

No comments