Header Ads

test

पालिका ने ‌Rs. 21 लाख में खरीदी दमकल, मिलेगी राहत

पीलीबंगा| पालिका प्रशासन की ओर से करीब 21 लाख रुपए की लागत से तीन हजार लीटर पानी स्टोरेज क्षमता की क्रय की गई दमकल गाड़ी का मंगलवार को विधिवत रूप से लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर पालिका कार्यालय के समक्ष आयोजित एक कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, ईओ पूजा शर्मा, प्रतिपक्ष नेता अरविंद जोशी, पार्षद प्रेम कुमार मांवर, महावीरप्रसाद धानका, ललिता आसेरी व पन्नालाल जैन सहित पालिकाकर्मियों ने पालिका की इस दमकल गाड़ी को विधिवत रूप से आमजन की सेवाओं के लिए सुपुर्द किया। गौरतलब है कि नगर में होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कृषि उपज मंडी समिति की एकमात्र दमकल गाड़ी के नकारा हो जाने के बाद नगरवासी वर्षों से दमकल गाड़ी की मांग को लेकर प्रयासरत थे। कस्बे में दमकल गाड़ी के अभाव में आपातकाल में हनुमानगढ़ या सूरतगढ़ से दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ता था, जिन्हें आने में घंटों लग जाते थे। दमकल गाड़ी के आने तक जब कुछ जलकर राख हो चुका होता था। वहीं कृषि उपज मंडी समिति की भी नई दमकल गाड़ी की चैसिस भी आ चुकी है, जिसका कार्य मंडी समिति प्रशासन द्वारा करवाया जा रहा है। 

No comments