Header Ads

test

अवैध रूप से पाइपलाइन डालने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग

पीलीबंगा| कस्बे की बीरबल विहार कॉलोनी में कुछ लोगों द्वारा पेयजल सप्लाई के लिए अवैध रूप से पाइपलाइन डालने एवं नागरिकों द्वारा बार-बार की गई शिकायतों के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर कॉलोनी के वाशिंदों में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार करीब 6 माह पूर्व कॉलोनी के ही कुछ नागरिकों द्वारा बिना नगरपालिका की स्वीकृति के सड़क को तोड़कर अवैध रूप से पेयजल के लिए पाइप लाइन डाली जा रही थी। अवैध रूप से डाली जा रही पाइप को लेकर कॉलोनी के अन्य लोगों ने विरोध प्रकट करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, नगरपालिका व राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर उक्त नागरिकों द्वारा पाइप लाइन का कार्य बीच में ही छोड़ कर तोड़ी गई सड़क पर मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया गया। वहीं उक्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ईओ ने पीएचईडी के सहायक अभियंता को तोड़ी गई सड़क की क्षतिपूर्ति के लिए 93 हजार रुपए जमा करवाने के दो बार नोटिस जारी किए। जिस पर जलदाय विभाग के एईएन लालबहादुर गोदारा ने विभाग द्वारा किसी प्रकार की पाइप लाइन नहीं डाली जाने व न ही पाइपलाइन डाले जाने के लिए स्वीकृति देने की जानकारी दी। कॉलोनी निवासी तिलकराज अग्रवाल, सोनू शर्मा, पवन सारस्वत आदि ने पालिका प्रशासन व पीएचईडी के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए उच्चस्तरीय कार्रवाई की मांग की है।

No comments