सीआई के खिलाफ जांच से संतुष्ट नहीं, स्टेट कमेटी को प्रस्ताव भेजने का निर्णय
हनुमानगढ़: जिला पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक सोमवार को अध्यक्ष भीम सिंह राघव की अध्यक्षता में हुई। इसमें पीलीबंगा सीआई विष्णु खत्री के खिलाफ जांच से संतुष्ट नहीं होने पर स्टेट कमेटी को प्रस्ताव भेजकर जांच कराने का निर्णय लिया गया। समिति को मुखराम पुत्र ख्यालीराम जाति जाट निवासी 18 एसपीडी ने पीलीबंगा सीआई विष्णु खत्री के खिलाफ परिवाद दिया था जिसकी समिति ने एएसपी भादरा से जांच कराई थी। समिति सदस्यों का कहना है कि जिन बिंदुओं पर जांच की जानी थी उन बिंदुओं पर सही ढ़ंग से जांच नहीं की गई। सदस्यों ने कहा कि तथ्यों से लगता है कि कहीं ना कहीं इस मामले में सीआई दोषी है। ऐसे में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस मामले को राज्य स्तरीय कमेटी को भेजकर जांच कराने का निर्णय लिया ताकि परिवादी को न्याय मिल सके थे।
Post a Comment