Header Ads

test

पीलीबंगा ब्लॉक संस्था प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन

जाखड़ांवाली| राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कूल में पीलीबंगा ब्लॉक के संस्था प्रधानों की कार्यशाला सोमवार को हुई। अध्यक्षता पीलीबंगा बीईईओ पूर्णराम देव ने की। अध्यक्षता प्रधानाचार्य अमरपुरा बलविंद्र सिंह, जगदीश पूनीयां, जाखड़ांवाली प्रधानाचार्या अनुसूईया भादू, नोडल प्रधानाचार्य कृष्णलाल गहलोत, रामेश्वरलाल गोदारा, आत्मप्रकाश बालान, सूरजप्रकाश डाबला ने की। नोडल प्रधानाचार्य कृष्ण गहलोत ने नकारा सामान निस्तारण कर प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन बढ़ाने, प्रधानाचार्य जगदीश पूनिया ने भौतिक संसाधन विद्यालय प्रोफाइल अपडेट कर बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट, आत्मप्रकाश बालान ने राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी देकर परिंडे बांधने, आरपी अमरसिंह चौहान ने प्रवेशोत्सव पर ध्यान देकर सूचना समय पर भेजने, प्रेमपुरा प्रधानाचार्या विजयन्ति, सूरजप्रकाश डाबला, बीईईओ पूर्णराम आदि ने विचार रखे। प्रधानाचार्या अनुसूईया भादू ने समापन की घोषणा कर सबका आभार व्यक्त किया। मंच संचालन अध्यापक उग्रसेन सिहाग ने किया। कार्यशाला में मौजूद प्रधानाचार्यों ने नामांकन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग नहीं देने की शिकायत बीईईओ से की, जिससे उन्होंने जून में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक करने की बात कही। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनीता यादव, सुमन सिंवर, राजपाल कुलहरी, सुरेश कुमार, महेंद्र गोदारा, प्रहलादराय शर्मा, मदनलाल सुथार, उग्रसेन सिहाग, महावीर हुड्डा सहित कई अध्यापक मौजूद थे।

No comments