सफाई कर्मियों की मांगें नहीं मानी, झाड़ू डाउन हड़ताल शुरू
पीलीबंगा| अखिल भारतीय सफाई मजदूर शाखा पीलीबंगा के नेतृत्व में नगरपालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार दोपहर बाद से अनिश्चितकालीन झाडू डाउन हड़ताल प्रारंभ कर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना शुरू कर दिया गया। पालिका के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक पालाराम झाझडिय़ा भी सफाई कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे। सफाई कर्मियों द्वारा शाखा अध्यक्ष रामावतार जेदिया के नेतृत्व में इस संबंध में पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा व ईओ पूजा शर्मा को ज्ञापन भी सौंपे गए। ज्ञापन के मुताबिक विगत 21 मई को शाखा द्वारा अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। परंतु ज्ञापन सौंपने के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद शाखा की मांगों पर पालिका प्रशासन द्वारा कोई गौर नहीं किए जाने से सफाई कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। शाखा महामंत्री श्यामलाल भाटी के अनुसार जब तक पालिका प्रशासन द्वारा शाखा की मांगों पर गौर नहीं किया जाता तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा पालिका क्षेत्र में सफाई कार्य नहीं किया जाएगा। इस दौरान पालिका कार्यालय के समक्ष कस्बे के विभिन्न वार्डों से कचरा उठाने वाले वाहनों की भी लंबी कतार लग गई।
Post a Comment