सफाई कर्मियों की झाड़ू डाउन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, वार्ता विफल रही
पीलीबंगा| अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा पीलीबंगा के पालिका सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर पालिका कार्यालय के समक्ष झाड़ू डाउन सामूहिक हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही। इससे पूर्व एसडीएम डॉ.अवि गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम को पालिका कार्यालय में आंदोलनकारी नेताओं के साथ हुई वार्ता विफल रही। आंदोलनकारी नेता पालिका में कार्यरत संविदा कर्मी वरिष्ठ लिपिक कृष्ण मुद्गल को हटाने की मांग पर अड़े रहे जबकि पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने कहा कि पालिका में पहले से ही लिपिकों के पद रिक्त पड़े हैं, ऐसे में कृष्ण मुद्गल को हटाना न्याय संगत नहीं है। इससे पालिका के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न होगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि अगर आंदोलनकारी चाहे तो कृष्ण मुद्गल को पालिका के अन्य किसी विभाग का कार्यभार देने को वे तैयार हैं। उन्होंने कहा कि पालिका की प्रशासनिक व्यवस्था को देखना मेरा व पालिका ईओ का काम है। पालिका की कार्य व्यवस्था में किसी को भी हस्तक्षेप नहीं करने दिया जाएगा। दूसरी तरफ अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस शाखा पीलीबंगा के अध्यक्ष रामवतार जेदिया व महामंत्री श्यामलाल भाटी ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को स्वीकार नहीं किया जाता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। वार्ता में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार संतोष शर्मा, द्वितीय थानाधिकारी बनवारीलाल, पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, ईओ पूजा शर्मा व संघर्ष समिति के अध्यक्ष जसवंत राम ने भाग लिया।
Post a Comment