पूर्णिमा पर मीठे पानी की छबील लगाई
पीलीबंगा| नवयुवक संस्था बहलोलनगर की ओर से पूर्णिमा के उपलक्ष्य में संत प्रेमदास जी की कुटिया के पास स्थित पीरबाबा की दरगाह पर मंगलवार को मीठे पानी की छबील लगाई गई। प्रवक्ता पूनमचंद शर्मा के अनुसार संस्था द्वारा पीरबाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया गया और मीठे पानी की छबील लगाई गई। श्रद्धालु हजारीराम राठी ने गत दिवस दरगाह पर आयोजित हुए दीवान का समस्त खर्च वहन किया और दरगाह पर सेवा करने वाले संत चमकौरदास का अंगूठी पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष नरेश वर्मा, मंत्री हरीश हैरी, कोषाध्यक्ष सुभाष गोयल, उपमंत्री रोहिताश वर्मा, संयोजक पालाराम, वार्ड पंच बलजीत सिंह मौजूद थे।
Post a Comment